सोशल मीडिया से जुड़ी बॉलीवुड की क्वीन कंगना, वीडियो रिलीज करके बताया क्यों रही इतने दिन दूर?

ff
रेनू तिवारी । Aug 21 2020 12:47PM

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया को ज्वाइंन कर लिया है। कंगना रनौत अब अधिकारिक तौर से ट्विटर पर आ गयी है। अभी तक सोशल मीडिया पर जो कुछ भी ट्वीट आते थे वो कंगना की टीम की प्रोफाइल ती तरफ से आते थे।

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया को ज्वाइंन कर लिया है। कंगना रनौत अब अधिकारिक तौर से ट्विटर पर आ गयी है। अभी तक सोशल मीडिया पर जो कुछ भी ट्वीट आते थे वो कंगना की टीम की प्रोफाइल ती तरफ से आते थे। ट्विटर पर आते ही कंगना ने एक वीडियो रिलीज किया और उसमें बताया कि आखिर क्यों वह इतने टाइम तक सोशल मीडिया से दूर थी। कंगना ने बताया कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत के केस में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले  के बाद उन्हें सोशल मीडिया की पावर पता चली। कंगना रनौत के ट्विटर पर आते ही आज #BollywoodQueenOnTwitter ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। आईये आपको बताते है कि कंगना नें अपने वीडियो में सोशल मीडिया के बारे में क्या बात कही-

इसे भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह पर कंगना रनौत का पलटवार, पूछा यह सवाल

वीडियो में, हिंदी में बोलते हुए, वह कहती है, “मुझे फिल्मों में काम करते हुए 15 साल हो गए हैं। इन वर्षों में, ऐसे कई मौके आए हैं जब सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए दबाव के क्षण आए हैं। एजेंसियों और कई ब्रांडों को पता है कि मैंने उन करोड़ों के सौदे को छोड़ दिया जहां सिर्फ एक बात जरुरी थी कि मुझे सोशल मीडिया पर होना चाहिए। मुझे डायन (चुडैल) कहा गया है और लोगों ने इस तथ्य का फायदा उठाया है कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। मैंने सोशल मीडिया से दूर रहना चुना क्योंकि मैंने अपने दर्शकों से कभी कोई दूरी महसूस नहीं की। मैंने हमेशा महसूस किया है कि अगर मुझे कुछ भी कहना था, तो मुझे ऐसा क्यों करना चाहिए? फिल्मों के माध्यम से मैंने महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद के बारे में बात की है। मुझे विश्वास था कि मैं कलात्मक तरीके से ऐसा करूंगी। लंबे समय से मेरा यही रुख रहा है।

उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ने सोशल मीडिया को लेकर मेरा अपना नजरिया बदल दिया। कंगंना कहती है कि इस वर्ष मैंने सोशल मीडिया की शक्ति पर ध्यान दिया। हालांकि, मैंने देखा है कि कैसे पूरी दुनिया सुशांत के लिए लड़ने के लिए एक साथ आई और सफलता मिली, जिसने मुझे चीजों के बारे में सकारात्मक महसूस कराया। मुझे उम्मीद है कि अगर हम सब एक साथ हो जाएं, तो हम अपनी आवाज उठा सकते हैं और सुधार शुरू कर सकते हैं। यही कारण है कि इस महीने मैं ट्विटर से जुड़ गयी। मैं उत्साहित हूं। मैं आपकी निरंतर सहायता और सहयोग चाहती हूं। मैं इस अद्भुत यात्रा का इंतजार कर रही हूं जहां बहुत सारे अद्भुत लोग हैं। इस अवसर के लिए धन्यवाद।

सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद कंगना कई विषयों पर बात कर रही हैं। उन्होंने करण जौहर, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, आमिर खान और दीपिका पादुकोण जैसी हस्तियों को निशाना बनाया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़