Kolkata में 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल, ममता सरकार पर भड़के Vivek Agnihotri

The Bengal Files
Instagram
एकता । Aug 16 2025 5:00PM

कोलकाता में विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च पर जबरदस्त बवाल हुआ, जहाँ ममता सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का आरोप लगा। सिनेमाघर से लेकर होटल तक हुए हंगामे के कारण टीम को पुलिस बुलाकर वेन्यू छोड़ना पड़ा, जिससे बंगाल की 'तानाशाही' पर सवाल उठे।

कोलकाता में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च विवादों में घिर गया। एक सिनेमाघर में निर्धारित इवेंट को अचानक रद्द कर दिया गया, जिसके बाद टीम ने एक होटल में ट्रेलर लॉन्च की कोशिश की, लेकिन वहां भी जोरदार हंगामा हुआ। स्थिति इतनी बिगड गई कि विवेक अग्निहोत्री, उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी को सुरक्षा के लिए पुलिस बुलानी पडी और वेन्यू छोडकर जाना पडा।

अग्निहोत्री ने सरकार पर सवाल उठाए

विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि उनकी फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है कि ट्रेलर लॉन्च में अडचन डाली जाए। उन्होंने इस घटना को 'तानाशाही' बताया। इवेंट में मौजूद पल्लवी जोशी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी फिल्म को रोके जाने का तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। क्या इस राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी है?'

इसे भी पढ़ें: 85 हजार का गाउन खराब कर इन्फ्लुएंसर Kashish Kapoor ने डिजाइनर Smita Shrinivas को किया ब्लॉक

कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं: पल्लवी जोशी

पल्लवी जोशी ने इस घटना की तुलना कश्मीर से करते हुए एक बडा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'ऐसा तो कश्मीर में भी नहीं हुआ। क्या हम यह मान सकते हैं कि कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं? देखिए आज बंगाल में क्या हो रहा है।' उन्होंने कहा कि इसी कारण 'द बंगाल फाइल्स' जैसी फिल्में बनाना महत्वपूर्ण है, ताकि लोग बंगाल की सच्चाई जान सकें।

हंगामे के बावजूद, फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है और इसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बहस छेड दी है। यह घटना फिल्म के प्रचार के लिए एक नया मोड बन गई है, जिससे यह लोगों के बीच चर्चा का एक बडा विषय बन गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़