मेरी भूमिकाओं पर नहीं, काम पर टिप्पणी करें: भूमि पेडनेकर

comment-on-work-not-on-my-roles-says-bhumi-pednekar
[email protected] । Nov 7 2019 5:58PM

भूमि ने कहा कि कलाकार की शारीरिक बनावट या रंग उसका किरदार तय करे, यह जरूरी नहीं है। मैं एक अभिनेत्री हूं और अलग-अलग किरदार निभाना मेरा काम है।

मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर परंपरागत छवि से अलग भूमिकाएं निभाने पर खुद को ‘ट्रोल’ किए जाने से आहत हैं। उनका कहना है कि लोगों ने कभी फिल्म ‘सांड की आंख’ में उम्रदराज महिला के किरदार तो कभी फिल्म ‘बाला’ में सांवली त्वचा वाली महिला का किरदार निभाने के लिए सालभर उन्हें ट्रोल किया है।

इसे भी पढ़ें: क्या फिल्मों से दूर हो जाएंगे बीग-बी? डॉक्टर्स ने दी है ये सलाह

भूमि ने कहा कि कलाकार की शारीरिक बनावट या रंग उसका किरदार तय करे, यह जरूरी नहीं है। मैं एक अभिनेत्री हूं और अलग-अलग किरदार निभाना मेरा काम है। उन्होंने ट्रोल करने वालों की इस सलाह कि उन्हें ‘दम लग के हइसा’ नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि उसके लिए उन्हें 30 किलो वजन बढ़ाना पड़ा, पर कहा कि ऐसे तो मुझे बहुत सारी फिल्में नहीं करनी चाहिए थीं। भूमि ने एक साक्षात्कार में कहा कि आप फिल्म देखिए, अगर आपको समस्या है तो मेरे काम पर टिपण्णी करें, न कि मेरे चुने हुए किरदारों पर। मैं ऐसे किरदार चुनना बंद नहीं करूंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़