शहीद सैनिकों पर टिप्पणी को लेकर ओमपुरी के खिलाफ शिकायत

[email protected] । Oct 6 2016 12:24PM

शहीद सैनिकों के संबंध में फिल्म अभिनेता ओमपुरी द्वारा की गयी टिप्पणी को लेकर एक व्यक्ति ने जयपुर के गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जयपुर। शहीद सैनिकों के संबंध में फिल्म अभिनेता ओमपुरी द्वारा की गयी टिप्पणी को लेकर एक व्यक्ति ने जयपुर के गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गांधी नगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शंकर गोरा ने शिकायत दर्ज करायी। इसमें कहा गया है कि फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने देश के शहीद सैनिकों के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर लोगों की भावनाओं को आहत किया है। ओमपुरी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

पुलिस ने बताया कि मामले में दिये गये तथ्यों की जांच की जा रही है। फिलहाल ओमपुरी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लक्षित हमले के सबूत मांगने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को पिछले दिनों बीकानेर यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाये थे और उन पर काली स्याही फेंकी थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़