सारा अली खान के परिवार सहित पूरे स्टाफ का हुआ कोरोना टेस्ट, सामने आयी ये रिपोर्ट

CC
रेनू तिवारी । Jul 14 2020 4:59PM

खबर है कि एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं। ड्राइवर का सारा के घर में भी आना जाना था। घर के स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद सारा के परिवार में भी हड़कंप मच गया।

मुम्बई। कोरोना वायरस का खतरनाक रूप इस समय भारत में देखने को मिल रहा हैं। कोरोना इस कदर अपने विकराल रूप में आ चुका है कि तमाम सुरक्षा में रहने वाले सेलेब्रिटी भी इसके कहर से नहीं बच पा रहे। हाल ही में अमिताभ बच्चन सहित उनकी फैमिली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आयी थी। इस खबर के बाद हर कोई बच्चन परिवार के ठीक होने का इंतजार कर रहा था। इस समय अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी तरफ एक और ऐसी खबर आ रही सामने आयी जिससे ये साबित हो गया हैं कि मुंबई का सिचुएशन वाकई काफी खराब हैं। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक महीने बाद अंकिता लोखंडे ने प्यार की याद में किया ये पोस्ट

खबर है कि एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं। ड्राइवर का सारा के घर में भी आना जाना था। घर के स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद सारा के परिवार में भी हड़कंप मच गया। सारा अली खान के पूरे परिवार सहित घर के हर स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ। जिनमें से कुछ की रिपोर्ट आने के बाद सारा अली खान का बयान सामने आया हैं।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को याद करके भावुक हुए मुकेश छाबड़ा, दिल को झकझोर के रख देगा उनका ये संदेश

अदाकारा सारा अली खान ने मंगलवार को कहा कि उनका चालक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। वहीं, कोविड-19 की जांच में उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। सारा अपनी मां एवं अभिनेत्री अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ रहती हैं। अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनका परिवार और घरेलू सहायक सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।

सारा ने कहा, ‘‘ मैं आपको बताना चाहूंगी कि हमारे चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) को इसकी तुरंत जानकारी दी गई और उन्हें (चालक को) पृथक केन्द्र भेज दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जांच में मेरे परिवार, घर में मौजूद सभी अन्य घरेलू सहायकों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है और हम सभी जरूरी एहतियात बरतेंगे। मेरे और मेरे परिवार की तरफ से मदद एवं मार्गदर्शन के लिए बीएमसी का शुक्रिया। सभी सुरक्षित रहें।’’

सारा और इब्राहिम को हाल ही में अपने पिता एवं अभिनेता सैफ अली खान के घर पर भी देखा गया था। बीमएसी के अनुसार मुम्बई में सोमवार को कोविड-19 के 1,174 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 93,894 हो गए थे। वहीं 47 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 5,332 हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़