दीपिका ने ‘सिम्बा’ में मेरे काम की तारीफ की: रणवीर सिंह

मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ‘सिम्बा’ में उनके काम को देखकर गर्व महसूस हुआ। रणवीर सिंह ने पहली बार निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ इस फिल्म में काम किया है जबकि दीपिका इससे पहले शेट्टी के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम कर चुकी हैं।
Yeh hai #MERAWALADANCE!! TOH NACHO!!🕺🏽🕺🏽🕺🏽💥💥💥#Simmba https://t.co/e4LXCGTA8A#RohitShetty @karanjohar #SaraAliKhan @SonuSood @rspicturez @RelianceEnt @DharmaMovies @SimmbaTheFilm @TSeries #Simmba @DJLIJO @Dj_Chetas @AzizNakash @iAmNehaKakkar #Kumaar #KunaalVermaa @azeem2112
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 26, 2018
यह भी पढ़ें: 'ज़िंदगी में सबसे जरूरी चीज़ है पैसा', संघर्षों से भरी है एक्ट्रेस नीना गुप्ता की कहानी
‘सिम्बा’ के प्रचार के लिए बुधवार की शाम आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह ने कहा, ‘‘ इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का अपना अनुभव है। हम दोनों (सिंह और पादुकोण) ने इस फिल्म को साथ में देखा। दीपिका ने रोहित सर की काफी तारीफ की। मैं यह इंतजार कर रहा था कि वह कब मेरी तारीफ करेगी। उसे मुझ पर और रोहित सर पर काफी गर्व है।' शेट्टी ने कहा कि दीपिका इस फिल्म को देखकर खुश हैं।
अन्य न्यूज़