दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश फिल्म Chhapaak में वकील को दिया जाए क्रेडिट

delhi-high-court-order-to-be-given-credit-to-lawyer-in-film-chhapaak
[email protected] । Jan 11 2020 1:11PM

दिल्ली उच्च न्यायाल ने दीपिका पादुकोण-अभिनीत छपाक के निर्माताओं को निर्देश दिया कि फिल्म के लिए मुहैया कराई गई जानकारियों के लिए एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट को श्रेय दें। अदालत ने निर्देश दिया कि फिल्म के लिए पीड़िता की तरफ से जो जानकारियां दी गईं उनका श्रेय उनकी वकील को दिया जाए।

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायाल ने दीपिका पादुकोण-अभिनीत  छपाक  के निर्माताओं को निर्देश दिया कि फिल्म के लिए मुहैया कराई गई जानकारियों के लिए एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट को श्रेय दें। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला का नंबर किया ब्लॉक, आखिर क्या है वजह?

अदालत ने निर्देश दिया कि फिल्म के लिए पीड़िता की तरफ से जो जानकारियां दी गईं उनका श्रेय उनकी वकील को दिया जाए। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि 15 जनवरी तक सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों के स्लाइड में बदलाव किए जाए।

इसे भी पढ़ें: जर्सी की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर गंभीर रूप से घायल, लगे टांके

अदालत ने फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियो की उस याचिका पर यह आदेश दिया, जिसमें एक निचली अदालत के गुरुवार के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें अदालत ने निर्माताओं से अधिवक्ता अपर्णा भट के योगदान को मान्यता देने के लिए कहा था। फिल्म सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़