फैंस का इंतजार खत्म! पवन कल्याण- इमरान हाशमी की 'OG' ओटीटी पर जल्द आएगी, जानें कब और कहां देखें

Emraan Hashmi-Pawan Kalyan
Instagram

एक्शन थ्रिलर फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने को तैयार है। पवन कल्याण और इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिससे दर्शक घर बैठे अंडरवर्ल्ड की इस कड़वी कहानी का अनुभव कर सकेंगे।

 एक्शन थ्रिलर फिल्म दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म का निर्देशन एच सी वायन के ने किया है। ओजी मूवी में साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण और इमरान हाशमी नजर आएं। इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तामिल, मलयालम और कन्नड में भी रिलीज किया गया है। दिलचस्प की बात है इमरान हाशमी ने इस फिल्म से साउथ सिनेमा में कदम रखा है। फिलहाल ओजी मूवी जॉली एलएलबी को छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। अब जल्द ही ओटीटी पर यह फिल्म आने वाली है। आइए आपको बताते हैं कब और कहां पर इमरान हाशमी-पवन कल्याण की OG मूवी देखें।

 

OTT पर कब और कहां देखें पाएंगे OG मूवी

बता दें कि, 25 सितंबर को ओजी मूवी रिलीज सिनेमाघरों में हुई है। इस फिल्म को महज 6 दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 154.98 करोड़ कर चुकी है। जो लोग बिजी शेड्यूल के वजह से फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाएं, वो लोग जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ओजी मूवी देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दे कॉल हिम ओजी थिएटर के हटने के बाद अक्टूबर 2025 के लास्ट तक ओटीटी प्लेटफॉर्म मूवी आ जाएगी। आपको बता देते हैं कि ओजी मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

ओजी अब तक कर चुकी है इतनी कमाई

इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो नेट कलेक्शन 154.98 करोड़ तक का हुआ है। ग्रॉस 176.8 करोड़ तक बिजनेस कर चुकी है। इसके अलावा वर्ल्डवाइड मूवी ने अभी तक 237.3 करोड़ का बिजनेस एक हफ्ता पूरा होने से पहले कर लिया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म अंडरवर्ल्ड के कड़वे सच का उजागर करती है और बताती है कि कैसे एक बुरा आदमी फायदेमंद हो सकता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़