अनजान तमिल संगठन ने राजनीति में रजनीकांत के आने का विरोध किया

Fringe outfit opposes Rajinikanth entry into politics over his non-Tamil roots

रजनीकांत के तमिल मूल का नहीं होने का हवाला देते हुए एक अनजान संगठन ने राजनीति में सुपरस्टार के आने का विरोध करते हुए कहा कि तमिलनाडु पर ‘‘केवल धरतीपुत्र’’ को ही शासन करना चाहिए।

चेन्नई। रजनीकांत के तमिल मूल का नहीं होने का हवाला देते हुए एक अनजान संगठन ने राजनीति में सुपरस्टार के आने का विरोध करते हुए कहा कि तमिलनाडु पर ‘‘केवल धरतीपुत्र’’ को ही शासन करना चाहिए। नाम तामीझार पार्टी के प्रमुख सीमान ने कहा, ‘‘केवल धरतीपुत्र को राज्य में शासन करना चाहिए और हम उनका विरोध करेंगे।’’

अन्नाद्रमुक और द्रमुक सहित तमिलनाडु के बड़े दलों ने राजनीति में रजनीकांत के प्रवेश का गैर तमिल मूल के आधार पर विरोध नहीं किया है। रजनीकांत का मूल नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है जिनका जन्म 12 दिसम्बर 1950 को कर्नाटक में हुआ था। सीमान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके लिए यहां करने को कुछ नहीं है। यहां धरतीपुत्र सकारात्मक कार्य योजना के साथ काम कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़