बच्चे की याद में इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या! बेटे के साथ शेयर किया खेलते हुए वीडियो

Hardik Pandya
रेनू तिवारी । Nov 7 2020 1:13PM

एक्ट्रेस नतासा स्टैंकोविक ने अपने क्रिकेटर साथी हार्दिक पांड्या के नए इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया है। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या इस समय दुबई में है और उन्हें वहां अपने बेटे की याद काफी ज्यादा सता रही हैं।

एक्ट्रेस नतासा स्टैंकोविक ने अपने क्रिकेटर साथी हार्दिक पांड्या के नए इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया है। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या इस समय दुबई में है और उन्हें वहां अपने बेटे की याद काफी ज्यादा सता रही हैं। उन्होंने अपने नवजात बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने कबीर सिंह की शेयर की अनदेखी तस्वीर, फैंस हुए हैरान 

ये वीडियो हार्दिक पांड्या के आईपीएल मैच के लिए दुबई आने से पहले का है। जिसमें आप देख सकते हैं कि हार्दिक पांड्या पहले अपने बेटे के साथ हाथ पर हाई फाई करते हुए खेलते नजर आ रहे हैं बाद में हार्दिक अपने बेटे से कहते है कि अब सो जाओं डैडी निकल रहे हैं।

 

 

अगस्त्य को अपनी बाँहों में पकड़े हुए हार्दिक ने खुद की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, अगस्त्य के साथ खेलने का समय। यह वो टाइम है जिसकी मुझे सबसे ज्यादा याद आती हैं। मैं अपने जीवन के इन दिनों को हमेशा याद रखूंगा।

हार्दिक और नतासा ने 30 जुलाई को अपने जीवन में अगस्त्य का स्वागत किया, हार्दिक और नतासा ने साल की शुरूआत में  ही अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया था और मंगनी की तस्वीरें पोस्ट की थी। इस घोषणा के हफ्तों बाद उन्हेंने बच्चे की भी घोषणा सोशल मीडिया पर की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़