स्वास्थ्य मंत्री ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने के दावे वाली रिपोर्टों का खंडन किया

Health Minister Sushant case

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ‘‘मीडिया के एक हिस्से में यह दावा किया जा रहा है कि मैंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया है। मैंने किसी से बात नहीं की है और न ही किसी मामले की जांच करने की पेशकश की है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को ट्विटर पर उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि जिनमें कहा गया है कि उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया है। मीडिया के कुछ हिस्सों में किए गए इस तरह के दावों को फर्जी सूचना करार देते हुए हर्षवर्धन ने लोगों से किसी भी अनपेक्षित बयान पर विश्वास करने से परहेज करने का आग्रह किया। न

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘‘मीडिया के एक हिस्से में यह दावा किया जा रहा है कि मैंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया है। मैंने किसी से बात नहीं की है और न ही किसी मामले की जांच करने की पेशकश की है। कृपया किसी भी असत्य कथन पर विश्वास करने से बचें।’’ एम्स ने सोमवार को कहा कि मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़