अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में इस दिग्गज एक्टर की एंट्री, रोहित शेट्टी करेंगे निर्देशन

jackie-shroff-joins-the-star-cast-of-the-film-suryavanshi
[email protected] । Feb 1 2020 3:17PM

मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” का शनिवार को हिस्सा बन गये। श्रॉफ ने एक बयान में कहा कि मैंने उनके (रोहित के)पिता शेट्टी साहब के साथ किया है जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनके साथ बहुत काम किया है और अब उनके बेटे, रोहित के साथ काम करना शानदार है।

मुंबई। मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” का शनिवार को हिस्सा बन गये। अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा है जिसमें 63 साल के श्रॉफ ‘‘दिलचस्प भूमिका” में नजर आएंगे। श्रॉफ ने एक बयान में कहा कि मैंने उनके (रोहित के)पिता शेट्टी साहब के साथ किया है जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनके साथ बहुत काम किया है और अब उनके बेटे, रोहित के साथ काम करना शानदार है। कहानी उनके दिमाग में रहती है। वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं।

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार ये फिल्में बॉक्स आफिस पर मचाने वाली हैं धमाल

उन्होंने कहा, “उन्हें उनका काम पता है और मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया। यह ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं अपना किरदार नहीं बता सकता लेकिन यह दिलचस्प भूमिका है।” फिल्म में अक्षय की हीरोइन की भूमिका कैटरीना कैफ निभाएंगी। “सूर्यवंशी’’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसे भी देखें- जवानी जानेमन में कॉमेडी के तड़के के साथ जबरदस्त रोमांस करते दिखे सैफ

All the updates here:

अन्य न्यूज़