करण जौहर ने लॉन्च करने से किया इंकार अब सलमान खान की इस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे आसिम रियाज

बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज को इस सीजन का असली हीरो कहा जा रहा था, बीबी 13 के घर से बाहर निकलते ही खबर सामने आयी की आसिम रियाज को करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द इयर 3 से लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन करण जौहर ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया।
बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है, घर के टॉप 5 सदस्यों को घर से बाहर निकलते ही काम में लगा दिया गया है। जहां शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को कलर्स ने 'मुझसे शादी करोगी' में कास्ट कर लिया तो दूसरी तरह शो के विनर को भी बॉलीवुड की फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज को इस सीजन का असली हीरो कहा जा रहा था, बीबी 13 के घर से बाहर निकलते ही खबर सामने आयी की आसिम रियाज को करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द इयर 3 से लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन करण जौहर ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Mentalhood Official Trailer: लंबे समय बाद करिश्मा कपूर का कमबैक
आसिम रियाज के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। आसिम के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर आ रही हैं और ये खबर एकदम पक्की है। आसिम रियाज बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ टी-सीरीजी के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे। दोनों ने इस गाने की शूटिंग भी शुरूकर दी है। जैकलीन संग काम करने पर आसिम काफी एक्साइटेड हैं। पिछले दिनों दोनों की डांस प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर भी वायरल हुई थी।
आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस से जब आसिम के साथ पहली बार काम करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह काफी खुश है आसिम के साथ काम करने को लेकर। जैकलीन ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये वीडियो जल्दी शूट होकर रिलीज हो ताकि हमें जनता का प्यार एक बार फिर मिल सकें।
आपको बता दें बिग बॉस 13 के आसिम रियाज वो सदस्य थे तो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रेड हुए थे। बिग बॉस 13 का आखिरी मुकाबला सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच हुआ था जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला शो जीते थे।












