एनटीआर पुरस्कार पर हासन, रजनीकांत ने एक-दूसरे को दी बधाई

Kamal Haasan, Rajinikanth congratulate each other on NTR National award
अभिनेता कमल हासन ने आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को वर्ष 2016 का प्रतिष्ठित एनटीआर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित किये जाने पर बधाई दी है।

चेन्नई। अभिनेता कमल हासन ने आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को वर्ष 2016 का प्रतिष्ठित एनटीआर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित किये जाने पर बधाई दी है। जवाब में रजनीकांत ने भी हासन को बधाई दी जिन्हें 2014 में यह पुरस्कार मिला था।

हासन ने ट्वीट किया, ‘‘एनटीआर राष्ट्रीय पुरस्कार 2016 के लिए सुपरस्टार रजनीकांत को बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भी सम्मानित करने के लिए आंध्र को धन्यवाद। मेरे कैरियर की शुरूआत से आपके लगातार सहयोग के लिए मैं अभारी हूं। करूथगंयाथलू।’’ हासन के ट्वीट के जवाब में रजनीकांत ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद कमल... मैं भी तुम्हें शुभकामना देता हूं।’’

तेलगू फिल्म के महान दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री नंदामुरी तरक रामा राव के नाम पर एनटीआर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जाता है। फिल्म अभिनेता और विधायक नंदामुरी बलाकृष्णन की अध्यक्षता में एक समिति पिछले तीन सालों से विजेताओं का चयन कर रही है। 2015 में यह पुरस्कार जाने माने निर्देशक के राघवेन्द्र राव को प्रदान किया गया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़