करण जौहर ने PM मोदी को टैग कर किया एपिक सीरीज़ का ऐलान

karan johar

करण जौहर ने महाकाव्य श्रृंखला के निर्माण की घोषणा की है।जौहर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए यह घोषणा की। फिल्मकार ने कहा, 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की चेंज विदिन पहल के तहत हमारी पहली महाकाव्य श्रृंखला की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की चेंज विदिन पहल के तहत मंगलवार को महाकाव्य श्रृंखला के निर्माण की घोषणा की। इस साल गांधी जयंती के मौके पर जौहर, एकता कपूर और आनंद एल राय समेत कई फिल्मकारों ने भारत की वीरता, मूल्यों और संस्कृति पर आधारित प्रेरणादायी फिल्में और धारावाहिक बनाने के लिये पहल शुरू की थी।

इसे भी पढ़ें: KGF 2 की शूटिंग के बाद यश ने क्यों कर लिया होटल के कमरे में खुद को कैद? जानें वजह

जौहर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए यह घोषणा की। फिल्मकार ने कहा, 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की चेंज विदिन पहल के तहत हमारी पहली महाकाव्य श्रृंखला की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। रचनात्मक बिरादरी के मेरे मित्र राजकुमार संतोषी, दिनेश विजान और महावीर जैन हमारी आजादी की अतुल्य कहानियों को बताने के लिए एक साथ आए हैं। इससे पहले, फिल्म निर्माताओं ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए स्वतंत्रता संग्राम की भावना का जश्न मनाने को लेकर उत्सुक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़