करण जौहर ने उठाई बाल शोषण के खिलाफ आवाज, समर्थन में आये ये सितारे

gg

जौहर ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अपलोड की गई एक लघु फिल्म को ट्विटर पर साझा किया। जौहर ने लिखा,‘‘ अभिभावक होने के नाते हमारे बच्चों की कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की चीजों को देखना असहनीय है।

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने रविवार को कहा कि बाल शोषण चाहे किसी भी रूप में हो, वह स्वीकार्य नहीं है और बच्चों की मासूमियत बचाने के लिए जो भी कर सकते हैं, वह किया जाना चाहिए। जौहर ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अपलोड की गई एक लघु फिल्म को ट्विटर पर साझा किया। जौहर ने लिखा,‘‘ अभिभावक होने के नाते हमारे बच्चों की कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की चीजों को देखना असहनीय है।

इसे भी पढ़ें: JIO यूजर के लिए खुशखबरी! Disney+ Hotstar का VIP Subscription होगा सालभर के लिए FREE

बाल शोषण चाहे किसी भी रूप में हो, वह स्वीकार नहीं है और हम बच्चों की रक्षा करने और उनकी मासूमियत को बचाने के लिए जो भी कर सकते हैं, हमें करना चाहिए।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘अगर आप बाल शोषण होते देखें या आपको संदेह हो तो 1098 डायल करें। यह हमारी जिम्मेदारी है।’’ जिस लघु फिल्म को उन्होंने साझा किया है, उसमें ए आर रहमान नेसंगीत दिया है और इसके निर्माता फिल्मकार शेखर कपूर हैं।

 इसे भी पढ़ें: सोनू सूद ने चार्टर्ड विमान से मुंबई से 173 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर उत्तराखंड भेजा

ईरानी ने फिल्म निर्माताओं को टैग करके लिखा कि बाल शोषण के खिलाफ जागरुकता फैलाना जरूरी है। उन्होंने इस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आप बाल शोषण को रोक सकते हैं, पहुंच कर, बोल कर। चाइल्डलाइन 1098 पर डायल करिए। अपने बच्चों को बताइए कि उनके पास एक प्रणाली हैं जो उनकी रक्षा करने के लिए हैं, उन्हें बचाएं, उनका पुनर्वास करें। जागरुकता फैलाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़