अभिनेत्री कैटरीना कैफ बनी लेंसकार्ट की ब्रांड एंबेसडर

Katrina Kaif is Lenskart brand ambassador

ऑनलाइन चश्में बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

नयी दिल्ली। ऑनलाइन चश्में बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है। लेंसकार्ट ने एक बयान में कहा कि कैटरीना अगले दो साल तक लेंसकार्ट का चेहरा होंगी और ब्रांड के नए विज्ञापन में दिखाई देंगी।

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष बंसल ने इस संबंध में कहा, ‘‘हम किसी ऐसे चेहरे को तलाश रहे थे जो लेंसकार्ट ब्रांड की छवि से स्वाभाविक तौर पर जुड़ जाए।’’ कंपनी की शुरूआत 2010 में हुई थी और अभी देश के 80 से ज्यादा शहरों में 350 से अधिक स्टोर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़