Adipurush को लेकर आज भी पछता रहे हैं Manoj Muntashir, कहा- सौ प्रतिशत मेरी गलती थी

Manoj Muntashir
Manoj Muntashir insta
रेनू तिवारी । Nov 11 2023 4:01PM

प्रभास, कृति सनेन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिकाओं वाली आदिपुरुष, 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप और विवादित फिल्मों में से एक है। फिल्म ने सिनेमाघरों में भारी दर्शकों की संख्या से शुरुआत की लेकिन फिल्म समीक्षकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया और खराब समीक्षाओं के बाद, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी।

प्रभास, कृति सनेन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिकाओं वाली आदिपुरुष, 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप और विवादित फिल्मों में से एक है। फिल्म ने सिनेमाघरों में भारी दर्शकों की संख्या से शुरुआत की लेकिन फिल्म समीक्षकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया और खराब समीक्षाओं के बाद, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी। इसके साथ ही फिल्म ने अपने संवादों के कारण काफी ज्यादा बवाल भी किया।

 

इसे भी पढ़ें: Watch Video | BHU में Deepika Padukone के अफेयर्स का बनाया गया मजाक, दिखाई गयी पर्सनल क्लिप्स

 

हर दिन के साथ फिल्म को लेकर लगातार बवाल होता गया। आदिपुरुष की रिलीज के बाद फिल्म के निर्माताओं, ओम राउत, विशेष रूप से संवाद लेखक, मनोज मुंतशिर की काफी आलोचना की गई थी। गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद भी, राउत और मनोज दोनों ने फिल्म का बचाव किया और कुछ विवादास्पद संवादों को बदलने का आश्वासन भी दिया। अब हाल ही में आजतक से बातचीत में मनोज मुंतशिर ने कहा कि उन्हें ऐसी गलतियों का बचाव करने का पछतावा है और वह भविष्य में भी ऐसे मुद्दों से बचने की कोशिश करेंगे।

आदिपुरुष के बचाव पर क्या बोले मनोज मुंतशिर?

मनोज मुंतशिर ने कहा ''हां शत प्रतिशत, इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं इतना असुरक्षित व्यक्ति नहीं हूं कि यह कहकर अपने लेखन कौशल का बचाव करूंगा कि मैंने अच्छा लिखा है। अरे, यह तो सौ फीसदी गलती है। लेकिन जब कोई गलती हुई तो उस गलती के पीछे कोई बुरी मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा, ''धर्म को ठेस पहुंचाने और सनातन को परेशान करने या भगवान राम को बदनाम करने या हनुमान जी के बारे में कुछ ऐसा कहने का मेरा बिल्कुल भी इरादा नहीं था जो है ही नहीं।''

इसे भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने पहली बार खुलकर की अपनी असफल शादी पर बात, Naga Chaitanya के साथ निचले स्तर पर पहुंच गया था रिश्ता

उन्होंने आगे कहा इसे 'बड़ी गलती' और सीखने का अनुभव बताते हुए उन्होंने आगे कहा, ''मैं ऐसा करने के बारे में कभी सोचूंगा भी नहीं। मेरे कहने का मतलब यह है कि एक बड़ी गलती हुई है और मैंने इस दुर्घटना से बहुत कुछ सीखा है और यह सीखने की एक महान प्रक्रिया थी। मैं अब से बहुत सावधान रहूँगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपने बारे में बात करना बंद कर देंगे।”

फिल्म की रिलीज के बाद मिली प्रतिक्रिया और गुस्से के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि जब चीजें इतनी जोर-शोर से चल रही थीं, तो मुझे उस वक्त सफाई नहीं देनी चाहिए थी। ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी। मुझे उस वक्त कुछ नहीं बोलना चाहिए था.' अगर लोग इससे नाराज हैं तो उनका गुस्सा जायज है। क्योंकि वह समय सफाई देने का नहीं था और आज मुझे वह गलती समझ में आ रही है।”

आदिपुरुष के बारे में

ओम राउत द्वारा निर्देशित, आदिपुरुष को हिंदू महाकाव्य रामायण से प्रेरित बताया गया था, लेकिन पात्रों के नाम ओजी संस्करण में लिखी गई बातों से बिल्कुल अलग थे। कथित तौर पर आदिपुरुष को लगभग 600 करोड़ रुपये के भारी बजट के साथ बनाया गया था क्योंकि निर्माताओं ने फिल्म के दृश्य प्रभावों पर भारी रकम खर्च की थी। पहले यह जनवरी में बड़े पर्दे पर आने वाली थी लेकिन इसे छह महीने के लिए टाल दिया गया। लेकिन फिल्म की किस्मत नहीं बदली और आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़