हेलमेट के बिना बाइक चलाने पर कुणाल खेमू का चालान

Mumbai Police Issues e-Challan to Actor Kunal Khemu for Riding Sportsbike Without Helmet
[email protected] । Mar 21 2018 5:46PM

हेलमेट के बिना बाइक चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता कुणाल खेमू को ई- चालान जारी किया है। कुणाल ने हालांकि अपनी भूल के लिए माफी मांगी और कहा है कि वह गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहते।

मुंबई। हेलमेट के बिना बाइक चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता कुणाल खेमू को ई- चालान जारी किया है। कुणाल ने हालांकि अपनी भूल के लिए माफी मांगी और कहा है कि वह गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहते। ई- चालान उन तस्वीरों के आधार पर जारी किया गया जिनमें कुणाल दुपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं बल्कि टोपी पहने नजर आ रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आज लिखा ‘‘कुणाल खेमू, आपको बाइक पसंद है और हम हर नागरिक की सुरक्षा चाहते हैं। उम्मीद है कि आप इस बात को समझेंगे। एक ई- चालान भेजा जा रहा है।’’ कुणाल ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए माफी मांगी है कि यातायात नियमों का हमेशा पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया है ‘‘मैंने तस्वीरें देखी हैं और निश्चित रूप से ये शर्मिन्दा करने वाली हैं। मुझे बाइक चलाना पसंद है और हमेशा मैं हेलमेट पहन कर बाइक चलाता हूं। चाहे थोड़ी दूर जाना हो या लंबी दूरी पर जाना हो, हेलमेट हमेशा ही पहनना चाहिए। मैं माफी मांगता हूं। मैं गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहता।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़