Netflix की फिल्म Freedom में नजर आएंगे नसीरुद्दीन शाह और मनीषा कोइराला

naseeruddin-shah-and-manisha-koirala-to-be-seen-in-netflix-film-freedom
[email protected] । Jan 16 2020 5:43PM

दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘फ्रीडम’ में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन नजर आएंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। ‘फ्रीडम’ की तीन कहानियों में एक परिवार के इतिहास का पता चलता है, जो भारत के व्यक्तिगत और वैचारिक इतिहास के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं।

मुंबई। नेटफ्लिक्स ने बृहस्पतिवार को दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘फ्रीडम’ के कलाकारों के नामों की घोषणा की। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें: ''सांड की आंख'' की असली शूटर दादियों के साथ खास बातचीत, देखें पूरा इंटरव्यू

नेटफ्लिक्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारदिव्या दत्ता, जोया हुसैन, शशांक अरोड़ा और नीरज कबि भी इसफिल्म का हिस्सा होंगे।‘फ्रीडम’ की तीन कहानियों में एक परिवार के इतिहास का पता चलता है, जो भारत के व्यक्तिगत और वैचारिक इतिहास के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं। दिबाकर ने कहा कि यह फिल्म मध्यम वर्गीय लोगों की कहानी है। यह फिल्म इसी वर्ष नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।

इसे भी देखें- एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का फिल्म 'छपाक' पर बयान

All the updates here:

अन्य न्यूज़