अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने माफी मांगी, किताब वापस ली

Nawaz apologises for hurting sentiments, withdraws memoir
[email protected] । Oct 31 2017 12:11PM

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संस्मरण ‘‘एन ओर्डिनरी लाइफ’’ में महिलाओं का कथित तौर पर उनकी मंजूरी के बिना जिक्र कर उनकी ‘‘भावनाओं को आहत’’ करने के लिए माफी मांगी और किताब वापस लेने का फैसला किया।

मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संस्मरण ‘‘एन ओर्डिनरी लाइफ’’ में महिलाओं का कथित तौर पर उनकी मंजूरी के बिना जिक्र कर उनकी ‘‘भावनाओं को आहत’’ करने के लिए माफी मांगी और किताब वापस लेने का फैसला किया। नवाजुद्दीन (43) ने अपनी आत्मकथा को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर टि्वटर पर माफी मांगी। इस किताब की सह लेखिका रितुपर्णा चटर्जी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगता हूं जिनकी मेरे संस्मरण ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर चल रहे विवाद से भावनाएं आहत हुई है। मैं इस पर खेद जताता हूं और मैंने किताब वापस लेने का फैसला लिया है।’’ किताब के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि वे किताब वापस ले रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़