अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने माफी मांगी, किताब वापस ली

Nawaz apologises for hurting sentiments, withdraws memoir
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संस्मरण ‘‘एन ओर्डिनरी लाइफ’’ में महिलाओं का कथित तौर पर उनकी मंजूरी के बिना जिक्र कर उनकी ‘‘भावनाओं को आहत’’ करने के लिए माफी मांगी और किताब वापस लेने का फैसला किया।

मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संस्मरण ‘‘एन ओर्डिनरी लाइफ’’ में महिलाओं का कथित तौर पर उनकी मंजूरी के बिना जिक्र कर उनकी ‘‘भावनाओं को आहत’’ करने के लिए माफी मांगी और किताब वापस लेने का फैसला किया। नवाजुद्दीन (43) ने अपनी आत्मकथा को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर टि्वटर पर माफी मांगी। इस किताब की सह लेखिका रितुपर्णा चटर्जी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगता हूं जिनकी मेरे संस्मरण ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर चल रहे विवाद से भावनाएं आहत हुई है। मैं इस पर खेद जताता हूं और मैंने किताब वापस लेने का फैसला लिया है।’’ किताब के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि वे किताब वापस ले रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़