मुस्लिम होकर ठाकरे का रोल प्ले करने पर बोले नवाजुद्दीन कहा, ''मैं किसी विचारधारा की पैरवी नहीं करता''

nawazuddin-said-i-do-not-advocate-any-ideology
[email protected] । Jan 23 2019 4:26PM

अभिनेता ने कहा, ‘‘मेरी कोई विचारधारा, दर्शन या ऐसी कोई राय नहीं है। मैं जल्दी से कोई धारणा बनाने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं एक कलाकार हूं और मेरा काम उन किरदारों को निभाना है जो मुझे उत्साहित करें।

मुम्बई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह किसी विचारधारा की पैरवी नहीं करते क्योंकि इससे एक कलाकार के तौर पर उनका विकास रुक सकता है। शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ में वह बालासाहेब की भूमिका में नजर आएंगे। 1960 के दशक में ठाकरे ने ‘‘महाराष्ट्र, महाराष्ट्र वालों के लिए’’ नारे को बुलंद किया था। नवाजुद्दीन ने कहा कि ऐसी कोई भी विचारधारा किसी कलाकार के विकास को बाधित कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खेलने के लिए अनुष्का शर्मा और व‍िराट कोहली के पीछे पड़ी कटरीना कैफ

अभिनेता ने  कहा, ‘‘मेरी कोई विचारधारा, दर्शन या ऐसी कोई राय नहीं है। मैं जल्दी से कोई धारणा बनाने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं एक कलाकार हूं और मेरा काम उन किरदारों को निभाना है जो मुझे उत्साहित करें। अगर मेरी कोई एक विचारधारा होगी तो इससे एक कलाकार के तौर पर मेरा विकास बाधित होगा।’’

इसे भी पढ़ें- विवादों की रानी सपना चौधरी कभी होटल के कमरें में पकड़ी गई थी... आज कर रही हैं बॉलीवुड पर राज

नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने को मिल रहे हैं। ।अभिनेता ने बालासाहेब से पहले उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार भी बड़े पर्दे पर निभाया था। फिल्म ‘ठाकरे’ इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़