Adipurush Poster । रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ आदिपुरुष का नया पोस्टर

Adipurush Poster
Instagram
रामनवमी को भगवान श्री राम की जयंती और अच्छाई के आरंभ में मनाया जाता है, ऐसे में निर्माताओं ने देवत्व के एक महत्वपूर्ण प्रतीक को प्रस्तुत किया है जो अधर्म पर धर्म की जीत की स्थापना को चिन्हित करता है।

रोशनी की जगमगाहट और मंत्रों की गूंज के साथ, 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का शानदार पोस्टर जारी किया। पोस्टर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सैनन, शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंग के रूप में देवदत्त नागे जो इस पोस्टर उन्हें प्रणाम करते हुए नज़र आ रहे हैं । यह फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को दर्शाती है और धर्म, साहस और बलिदान पर जोर देती है जो इस पोस्टर में बखूबी दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: 31 साल पहले आज ही के दिन Satyajit Ray को मिला था Oscar Life Time Achievement अवॉर्ड

रामनवमी को भगवान श्री राम की जयंती और अच्छाई के आरंभ में मनाया जाता है, ऐसे में निर्माताओं ने देवत्व के एक महत्वपूर्ण प्रतीक को प्रस्तुत किया है जो अधर्म पर धर्म की जीत की स्थापना को चिन्हित करता है। भारतीय महाकाव्य रामायण, आदिपुरुष 16 जून, 2023 को आईमैक्स और 3डी में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सेल्स टैक्स नहीं चुकाना पड़ा Anushka Sharma को महंगा, टैक्स विभाग ने खारिज की एक्ट्रेस की दलील

आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी। इस भव्य फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह सहित कई कलाकार शामिल हैं।

अन्य न्यूज़