JNU विवाद के बीच दीपिका पादुकोण ने कहा- मुझे गर्व है कि हम डरे हुए नहीं हैं

on-the-opposition-to-jnu-attack-deepika-padukone-said--i-am-proud-that-we-are-not-scared
[email protected] । Jan 7 2020 3:05PM

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जेएनयू में हमले के विरोध में कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं। इन मुद्दों पर बॉलीवुड से जुड़ी कई शख्सियतों ने प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है और कई ने अपने विचार खुलकर व्यक्त किए हैं।

नयी दिल्ली। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जेएनयू में हमला, संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में देशभर में हजारों लोगों के सड़कों पर उतरकर किए गए प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने आईं 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि लोग बदलाव लाने के लिए अपने विचार व्यक्त करें।

इसे भी पढ़ें: आलिया ने कहा- देश में सब कुछ ठीक नहीं, जानें JNU हिंसा पर क्या बोले बॉलीवुड के सेलेब्स

दीपिका ने एक न्यूज चैनल से कहा कि यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डरे नहीं हैं...चाहे हमारी सोच कुछ भी हो, लेकिन मेरे ख्याल से हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, ये अच्छी बात है। छपाक की निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा कि वह लोगों की पीड़ा महसूस कर सकती हैं, हालांकि मुद्दों की उन्हें अच्छी जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: दर्शकों को फिर से प्रभावित करने के लिए नए सिरे से संघर्ष कर रहा हूं: विजय वर्मा

मेघना ने कहा कि निश्चित रूप से (हमारे भी) विचार हैं। हम भी इसी समाज में रहते हैं, इसलिए हम प्रतिक्रिया देंगे। दुर्भाग्य से हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए इस वक्त टिप्पणी नहीं की जा सकती। लेकिन पीड़ा है, जागरूकता है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि अमन का माहौल बन जाए। इन मुद्दों पर बॉलीवुड से जुड़ी कई शख्सियतों ने प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है और कई ने अपने विचार खुलकर व्यक्त किए हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान समेत कई दिग्गज सितारों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़