हर महीने एक भजन, मेरा पूरा जीवन भगवान को समर्पित रहेगा - चेतन मल्होत्रा

Chetan Malhotra
PR
News Helpline । Feb 28 2023 7:54PM

गायक और संगीतकार चेतन मल्होत्रा जिन पर परम-पिता परमेश्वर की असीम कृपा हैं, अपने भजनो के लिए देश-भर में मशहूर हैं, और जल्द ही अपने फेन्स के लिए दो नए भजन लेकर आ रहे है। साथ ही साथ हर महीने एक नए भजन को रिलीज़ करने की तैयारी में भी लगे हैं।

गायक और संगीतकार चेतन मल्होत्रा जिन पर परम-पिता परमेश्वर की असीम कृपा हैं, अपने भजनो के लिए देश-भर में मशहूर हैं, और जल्द ही अपने फेन्स के लिए दो नए भजन लेकर रहे है।  साथ ही साथ  हर महीने एक नए भजन को रिलीज़ करने की तैयारी में भी लगे हैं। 
 
बता दे, साई तेरा ही नाम, हनुमान चालिसा, हनुमान मिलेंगे, श्याम नज़रो में हैं, साई तेरे दर पे, वृंदावन बिहारी, गणपति बप्पा मोर्या, जय माता दी, जय सिया राम, और बहुत सारे हिट भजन देने के बाद अब चेतन जल्द ही कन्हैया संग होली और मइया टाइम कड, रिलीज़ करने वाले हैं। 

अपने नए भजन के बारे में बात करते हुए, चेतन ने कहा, “मैं राधा कृष्ण पर आधारित कन्हैया संग होली रिलीज़ करूंगा मैं इसे होली पर रिलीज़ करूँगा, अभी मैं इस भजन की शूटिंग कर रहा हूँ, इसकी शूटिंग वृन्दावन में चल रही हैं  फिर उसके बाद, मैं दूसरा भजन 22 मार्च को रिलीज़ करूँगा, यह डेट इसलिए खास हैं क्योंकि इस दिन पहला नवरात्रा होगा, इस भजन का टाइटल मईया टाइम कड हैं, यह मेरा पहला पंजाबी ओरिजिनल भजन होगा, जिसे प्रसिद्ध गीतकार कुवर जुनेजा ने लिखा हैं, और मैंने इसे कंपोज़ किया है।"


चेतन मल्होत्रा हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे थे, लेकिन अपनी भक्ति और लगन से जल्द ही ठीक हो गए, और अब जीवन के प्रति उन्होंने कुछ नए फैसले भी लिए हैं। 

अपने हाल में लिए फैसलों के बारे में बात करते हुए चेतन ने कहा, “मुझे हाल ही में कुछ कठिनाइयों  का सामना करना पड़ा, और मैंने भगवान से मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना की, और उन्होंने मुझे एक राह दिखाई हैं, अब मैं अपना जीवन ईश्वर की महीमा को पूरी दुनिया में पहुँचाने में व्यतीत करूँगा। यही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य हैं। मैं एक सच्चा विश्वासी हूं और दुनिया भर में प्रभु की महिमा के बारे में जागरूकता फैलाने की इच्छा रखता हूं।

मैं हाल ही में माता चिंतपूर्णी, माँ ज्वाला जी, माता चामुंडा देवी, माता बंगाला मुखी, और बहुत सारी जगहों पर गया, और जहाँ भी मैं गया, वहाँ यही विचार आया की मुझे अब केवल अपने भजन गाने चाहिए, नए लोगों तक पहुँचना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके, और मैं हर महीने कम से कम एक भजन रिलीज़ करूँगा" चेतन ने बताया।

रंगो का त्योहार, होली आने वाली हैं, और उसके बाद जल्द ही नवरात्र शुरू होने वाले हैं, और चेतन अपने फेन्स के लिए दो नए भजन लेकर रहे हैं, ताकि हमारे फेस्टिवल्स में खूब रंग जम सके!

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर प्रकाशित किया गया है, इसमें हमने किसी भी तरह का कोई संशोधन नहीं किया।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़