नहीं रहे उड़िया अभिनेता देबू बोस, 75 साल की उम्र में हुआ निधन

oriya-actor-debu-bose-die
[email protected] । Aug 24 2018 3:22PM

ओडिशा के फिल्म और रंगमंच अभिनेता और देबू बोस के नाम से मशहूर रतीन्द्रनाथ बोस का आज हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।

कटक। ओडिशा के फिल्म और रंगमंच अभिनेता और देबू बोस के नाम से मशहूर रतीन्द्रनाथ बोस का आज हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बोस को पूर्व में दो बार दिल का दौरा पड़ा था और हैदराबाद में उनका उपचार किया जा रहा था जहां कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके शव को भुवनेश्वर ले जाने की तैयारी की जा रही है जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


वो एक अच्छे डांसर और कोरियोग्राफर भी रहे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देबु बोस को न सिर्फ एक कलाकार के तौर पर जाना जाता था बल्कि वो एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर भी रह चुके थे। उन्होंने ओडिशी के मशहूर डांसर गुरू केलुचरण मोहापात्रा से ट्रेनिंग ली थी. इसके अलावा उन्होंने कई प्लेज को भी डायरेक्ट किया था जिनमें से एक थी ‘दिगंता’। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में फिल्म ‘तपस्या’ से की थी और उनकी जिंदगी की आखिरी फिल्म ‘रास्ता’ थी जो कि साल 2014 में आई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़