आवश्यक बदलाव के बगैर राजस्थान में रिलीज नहीं होगी पद्मावती: वसुंधरा राजे

Padmavati Not To be Released in Rajasthan Without Changes: Vasundhara Raje

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि पद्मावती फिल्म में आवश्यक बदलाव किये बगैर उसे प्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि पद्मावती फिल्म में आवश्यक बदलाव किये बगैर उसे प्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि गत 18 नवंबर को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को लिखे गये पत्र के अनुसार जब तक सुझावों पर अमल नहीं किया जाता, तब तक राजस्थान में फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इससे पहले कल देर रात गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि फिल्म वितरकों ने स्वेच्छा से ही पद्मावती फिल्म के वितरण को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे हर हालत में बहाल रखा जाएगा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह सुझाव दिया था कि फिल्म पद्मावती एवं इसके कथानक पर प्रसिद्ध इतिहासकारों, फिल्मी हस्तियों और समाज के प्रतिनिधियों की एक समिति द्वारा इसकी समीक्षा कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि राजपूत समाज की भावनाएं आहत ना हों।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़