Watch Video | पाकिस्तानी अभिनेत्री ने कंगना रनौत के लिए पोस्ट किया धमकी भरा वीडियो, भारतीय प्रशंसकों ने दिया करारा जवाब

Kangana Ranaut
ANI
रेनू तिवारी । May 12 2025 5:59PM

पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान का कंगना रनौत को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, पाक अभिनेत्री बनने की चाहत रखने वाली मिशी खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया हो लेकिन अभी भी भारतीय सेना पूरी तौर से चौकन्नी हैं, क्योंकि पाकिस्तान दोगला है। वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता है। पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी के साथ कहा गया है कि अगर फिर से कोई नापाक हरकत की गयी तो सीधा युद्ध होगा। जहां एक तरफ कूटनीकि से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की कोशिश हुई है तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे की जान के प्यासे हो गये हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान का कंगना रनौत को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, पाक अभिनेत्री बनने की चाहत रखने वाली मिशी खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। मिशी खान की जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपने विवादित भारत विरोधी कमेंट्स में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के बारे में बातें करती रही हैं। बता दें कि मिशी खान की यह टिप्पणी कंगना रनौत द्वारा भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण माहौल के बीच पाकिस्तान पर एक पोस्ट शेयर करने के बाद आई है।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर दिया रिएक्शन, पीएम मोदी के नाम की जगह लिखा.....

मिशी खान ने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया।अभिनेत्री ने वीडियो में कहा 'हां, कंगना रनौत, आपको पाकिस्तान का जवाब कैसा लगा...चूहे के लिए बोलना और पाकिस्तान के लोगों के बारे में बुरा-भला कहना आपको बहुत महंगा पड़ा है। भविष्य में कुछ भी बोलने से पहले सोचिए कि हम यहां हैं...पाकिस्तान और पाकिस्तान के लोगों का बचाव करने के लिए और आप खुद क्या हैं, अपने अंदर झांक कर देखिए। भविष्य में अगर पाकिस्तान या पाकिस्तान के लोगों के बारे में बुरा-भला कहा तो टिकट बुक करके आकर तुम्हारी सही खबर ले लो, नहीं तो हम मैच की तरह बीच का रास्ता अपनाएंगे। मेरी चुनौती है कि तुम दुबई रखो या लंदन, मेरा एक मुक्का तुम्हारे लिए काफी होगा। ठीक है न चूहे?'।

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut हॉरर ड्रामा Blessed Be The Evil से Hollywood में डेब्यू करेंगी, फैंस बोले- प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करें

वीडियो को लेकर भारतीय और कंगना रनौत के फैन्स भड़के हुए नजर आए। उन्होंने मिश खान को खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, 'असली चूहे हो तुम...देश रो रहा है, लेकिन तुम्हारा अहंकार नहीं जा रहा।' एक और कमेंट में लिखा था, 'अगर कंगना तुम्हें एक बार मार भी दे तो तुम उड़ जाओगे, अपनी तुलना उससे मत करो।' एक और यूजर ने लिखा, 'कंगना के फैन्स मिश की अहंकार निकाल देंगे।' इस तरह के कमेंट्स के लिए मिश खान को लगातार फटकार लगाई जा रही है।

Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़