ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Modi
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 30 2025 1:34PM

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि रूसी संघ के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों से मैं बहुत चिंतित हूं। चल रहे राजनयिक प्रयास शत्रुता को समाप्त करने और शांति प्राप्त करने का सबसे कारगर मार्ग हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी कार्य से बचें जो इन्हें कमजोर कर सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर यूक्रेन के नेतृत्व में हुए हमलों की खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कूटनीति ही शांति का एकमात्र विश्वसनीय मार्ग है। इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि वे उन घटनाक्रमों को लेकर बेहद चिंतित हैं जो मौजूदा शत्रुता के बीच तनाव को और बढ़ा सकते हैं। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि रूसी संघ के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों से मैं बहुत चिंतित हूं। चल रहे राजनयिक प्रयास शत्रुता को समाप्त करने और शांति प्राप्त करने का सबसे कारगर मार्ग हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी कार्य से बचें जो इन्हें कमजोर कर सके।

इसे भी पढ़ें: पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि कीव ने रूस के नोवगोरोड क्षेत्र में व्लादिमीर पुतिन के राजकीय आवास पर हमला करने का प्रयास किया था और चेतावनी दी थी कि इस कथित घटना से वार्ता के प्रति मॉस्को के दृष्टिकोण पर असर पड़ेगा। रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन के घर पर 91 ड्रोन से हमला किया। वहीं यूक्रेन ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि रूस शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। न्यूज़ एजेंसी रॉयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री सर ग लावरोव ने 29 दिसंबर 2025 को दावा किया कि यूक्रेन ने उत्तरी रूस के नोवगो रोध क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति आवास को निशाना बनाते हुए कुल 91 ड्रोन दागे। लावरोफ के अनुसार रात के समय किए गए इस हमले की कोशिश को रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की दोहरी चाल? जेलेंस्की से पहले पुतिन को बातचीत का न्योता, वैश्विक शांति पर दांव

हालांकि लावरोव ने चेतावनी दी कि इस तरह की कारवाही का मकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने जवाबी कारवाई के लिए लक्ष्य पहले ही तय कर लिए हैं। लावरोव ने इस कथित हमले को राज्य प्रायोजित आतंकवाद करार देते हुए कहा कि ऐसे लापरवाह कदमों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इन्हें बिना जवाब के नहीं छोड़ा जाएगा। रूसी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौतों को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस वार्ता से पीछे नहीं हटेगा लेकिन अब उसकी बातचीत की रणनीति की समीक्षा की जाएगी। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले के वक्त पुतिन नोवगो रोड स्थित अपने घर पर थे या नहीं। रूस की तरफ से फिलहाल हमले का कोई वीडियो भी रिलीज नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

इस बात पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलस्की ने कहा कि पुतिन के घर पर हमले की कहानी सिर्फ कीव पर हमले को सही ठहराने के लिए बनाई गई है। जेलस्की ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि रूस एक बार फिर खतरनाक बयानबाजी कर रहा है और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की टीम के साथ चल रही डिप्लोमेटिक कोशिशों को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। हम शांति लाने के लिए मिलकर लगातार काम कर रहे हैं। रूस का यह कथित राष्ट्रपति आवास पर हमले का दावा पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत है। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़