पायल रोहतगी ने नेहरू को कहे आपत्तिजनक शब्द, कोर्ट ने भेजा 8 दिन के लिए जेल

payal-rohatgi-says-objectionable-words-to-nehru-court-sent-for-8-days
रेनू तिवारी । Dec 16 2019 3:18PM

एक्ट्रेस पायल रोहतगी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पायल रोहतगी और उनके पार्टनर संग्राम सिंह ने इस गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी पायल को कोई मदद नहीं मिली और कोर्ट ने पायल को 8 दिन के लिए जेल भेज दिया।

एक्ट्रेस पायल रोहतगी अकसर अपने वीडियो के जरिए बॉलीवुड और नेताओं के खिलाफ अपने विचार रखती नजर आती है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या भी ठीक-ठाक है इस लिए उनकी अधिकतर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाया। इस वीडियो ने पायल रोहतगी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आपत्तिजनक शब्द के कारण पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस पायल रोहतगी को गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तारी के बाद पायल रोहतगी और उनके पार्टनर संग्राम सिंह ने इस गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी पायल को कोई मदद नहीं मिली और कोर्ट ने पायल को 8 दिन के लिए जेल भेज दिया। कोर्ट ने पायल की जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया जिसके बाद अब वह 24 दिसंबर तक जेल में रहेंगी।

एक्ट्रेस पायल रोहतगी फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और समाचार डिबेट में नजर आती हैं। पायल की गिरफ्तारी की खबरें पूरी जगह आग की तरह फैल गयी। सोशल मीडिया पर लोग गिरफ्तारी पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अपनी गिरफ्तारी की जानकारी फी रोहतगी ने  ट्विटर पर ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि मुझे मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है?"

इस गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर पायल के साथी संग्राम ने मोदी सरकार से मदद मांगते हुए लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और भारत के इस प्रदेश में क्या अभिव्यक्ति की आजादी है? सर कृपया इस तरफ ध्यान दीजिए।"

इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस के नए प्रिंस बने कार्तिक आर्यन

पायल रोहतगी के खिलाफ ये मामला समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने पायल को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता चर्मेश शर्मा का आरोप है कि पोस्ट में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु को लेकर भी ऐसी बातें लिखी गईं हैं, जिससे भारत के विदेश संबंध प्रभावित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कभी बसों में टिकट काटते थे रजनीकांत, आज लोग खरीदते हैं उनकी फिल्मों के ब्लैक में टिकट

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़