लोगों को फिल्मों का बुरा नही मानना चाहिए: बोमन ईरानी

नयी दिल्ली। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता बोमन ईरानी का मानना है कि लोगों को फिल्मों का बुरा नही मानना चाहिए क्योंकि अंतत: वह हमारा मनोरंजन करती है। बोमन ‘‘3 इडियट’’ और ‘‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’’ में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया, ‘‘हम लोगों को यह जरूर स्वीकार करना चाहिए कि हम लोग कैसे हैं और इसका बुरा नही मानना चाहिए। फिल्मों का काम अंतत: मनोरंजन करना होता है।’’ बोमन यहां ईवरलास्टिंग फ्लेम इंटरनेशनल प्रोग्राम में भाग लेने आए थे जिसका आयोजन पारसी समुदाय के बहुसांस्कृतिक लोकाचार को लेकर किया गया था।
उन्होंने बताया, ‘‘हिंदी फिल्मों में जो धारणा है उससे कही अधिक है पारसी धर्म । फिल्मों में छह बच्चों के साथ अधेड़ आदमी और कार के साथ पारसी व्यक्ति का जो चित्रण किया जाता रहा है, वह उससे कहीं अधिक कुछ है। अब कई अन्य फिल्में आयी है जो कि इस समुदाय को भिन्न तरीके से दर्शाती है।''
अन्य न्यूज़