लोग नये गायकों को सुनना चाहते हैं: सुनिधि चौहान

सुनिधि चौहान का कहना है कि लोग नयी आवाज सुनने के लिए उत्सुक हो रहे हैं और यह एक अच्छी परंपरा है। सुनिधि का मानना है कि अब सभी गायकों के लिए पर्याप्त स्थान है जो उन्हें अपनी चमक बिखेरने का अवसर प्रदान कर रहा है।

मुंबई। पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान का कहना है कि लोग नयी आवाज सुनने के लिए उत्सुक हो रहे हैं और यह एक अच्छी परंपरा है। ‘शीला की जवानी’ की 32 वर्षीय गायिका का मानना है कि अब सभी गायकों के लिए पर्याप्त स्थान है जो उन्हें अपनी चमक बिखेरने का अवसर प्रदान कर रहा है। सुनिधि ने बताया, ‘‘आज, संगीत जगत एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है। लोग नयी आवाजों को सुनने के लिए उत्सुक हैं। और यह एक अच्छी परंपरा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई सारे नये गायक आ रहे हैं। हर किसी को गीत गाने और प्रस्तुति देने का मौका मिल रहा है। श्रोता उन्हें स्वीकार कर रहे हैं, जबकि इनमें से कुछ कुशल गायक नहीं भी हैं।’’ उन्होंने कहा कि संगीत जगत में एक नया चलन शुरू हो गया है कि कलाकार खुद गीत गा रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़