Ranbir Kapoor को नंगा बेशर्म आदमी कहकर Piyush Mishra ने काट दिया बवाल

पीयूष मिश्रा ने रणबीर कपूर को 'नंगा बेशर्म आदमी' (बेफिक्र, आज़ाद) कहकर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कपूर विरासत से आने के बावजूद, रणबीर उस विरासत का 1 प्रतिशत भी बोझ नहीं लेते। वह सेट पर काम के लिए फोकस रहते हैं, लेकिन कैमरा बंद होते ही पूरी तरह से हल्के और आज़ाद हो जाते हैं। मिश्रा ने रणबीर के इस बेफिक्री वाले अंदाज़ को अद्भुत बताया।
दिग्गज एक्टर पीयूष मिश्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव और दिवंगत इरफान को याद किया। यह बातचीत द लल्लनटॉप के साथ हुई, जहाँ मिश्रा ने दोनों एक्टर्स के व्यक्तित्व और करियर पर अपनी राय रखी।
रणबीर कपूर नंगा बेशर्म आदमी?
मिश्रा ने बताया कि जाने-माने फिल्मी परिवार से आने के बावजूद, रणबीर कपूर अपनी विरासत का 1 परसेंट भी बोझ नहीं उठाते। उन्होंने कहा, 'रणबीर अपनी विरासत का 1 परसेंट भी बोझ नहीं उठाते।'
मिश्रा ने आगे कहा, 'अरे, पूछो ही मत, वो लड़का कुछ और ही है, इतना नंगा बेशर्म आदमी मैंने आज तक नहीं देखा।'
मिश्रा ने कपूर को 'पूरी तरह से हल्का, पूरी तरह से आजाद' बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कपूर पर उनके पिता, दादा और परदादा पृथ्वीराज कपूर तक की लंबी विरासत का बिल्कुल भी दबाव नहीं है। सेट पर रणबीर काम के दौरान पूरी तरह फोकस रहते हैं, लेकिन शूटिंग खत्म होते ही तुरंत रिलैक्स हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Dhurandhar के दीवाने हुए Madhur Bhandarkar, रणवीर सिंह समेत पूरी स्टार कास्ट की जमकर की तारीफ
इरफान खान महान एक्टर थे
रणबीर कपूर पर बात करने के अलावा, मिश्रा ने दिवंगत एक्टर इरफान को भी श्रद्धांजलि दी। 2020 में कैंसर के कारण इरफान के निधन पर दुख जताते हुए मिश्रा ने कहा कि वह 'बहुत जल्दी चले गए' और वह 'बहुत अच्छे एक्टर थे।'
मिश्रा ने माना कि वह इरफान के तिग्मांशु धूलिया या विशाल भारद्वाज जितने करीबी दोस्त नहीं थे, लेकिन उनके बीच आपसी सम्मान था। उन्होंने कहा, 'हम एक-दूसरे से कहते थे, 'तुमने अच्छा काम किया।' वहीं से एक रिश्ता बना।' उन्होंने इरफान की आत्मा की शांति और उनके बेटों के लिए महान एक्टर बनने की कामना की।
अन्य न्यूज़












