टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत' का टीजर हुआ ऑउट, एक नए सिनेमाटिक अनुभव का करती है वादा

Ganapath
Newshelpline
News Helpline । Sep 30 2023 1:16PM

एक रचनात्मक निर्माता के रूप में अपने अलग तरह के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने वाले जैकी भगनानी के साथ, फिल्म एक ना भूलने वाली सिनेमाई यात्रा का वादा करती है, कैची म्यूजिक स्कोर के साथ दिल को छू लेने वाले एक्शन सीन्स को सहजता से बुनती है।

भारत की पहली एक्शन-डायस्टोपियन फिल्म 'गणपत' पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। इस फिल्म को लेकर लगातार आने वाली अपडेट अक्सर फैन्स की ब्रेसब्री बढ़ा देती है। ऐसे में अब फिल्म के टीज़र में लीड जोड़ी कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ अमिताभ बच्चन को साथ देखकर फैन्स के लिए फिल्म देखने की बेचैनी बढ़ गयी है।

बता दें, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने 2014 में हीरोपंती के साथ एक साथ डेब्यू किया था और पहली बार अपनी लाजवाब ऑन स्क्रीन की झलक दुनिया के सामने पेश की थी। अब यह जोड़ी गणपत में वापस आ रही है, और जिसे लेकर दर्शक जितना एक्साइटेड है, उतना ही खुश ये ऑन स्क्रीन कपल भी अपने कमबैक को लेकर है। 

एक रचनात्मक निर्माता के रूप में अपने अलग तरह के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने वाले जैकी भगनानी के साथ, फिल्म एक ना भूलने वाली सिनेमाई यात्रा का वादा करती है, कैची म्यूजिक स्कोर के साथ दिल को छू लेने वाले एक्शन सीन्स को सहजता से बुनती है। इस फ्यूचरिस्टिक एक्शन थ्रिलर के लिए दर्शकों के बीच उत्साह अपने चरम पर पहुंच रहा है।  फिल्म की खास बात यह भी है कि इसके साथ अमिताभ बच्चन कुल 25 वर्षों के बाद पूजा एंटरटेनमेंट के साथ फिर से मिल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में साथ काम किया था।

फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह जताते हुए कहा है, "हम अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों  में से एक को सभी के सामने लाने को लेकर काफी उत्साहित  हैं। 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' को  बेहद जुनून और एक अलग दृष्टिकोण के साथ बनाया गया है। यह फिल्म एक ऐसी दुनिया में जा रहा है, जहां आज तक किसी और फिल्म को नहीं लेकर जाया गया है और दर्शकों के लिए इस फिल्म में काफी सरप्राइज मौजूद है।"

टीज़र ने रिलीज़ होते ही इस ग्रैंड अनुभव को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए ऑडियंस की बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। सभी लोग इस विश्व स्तरीय सिनेमैटिक दृश्य का अनुभव करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

पूजा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत 'गणपत : ए हीरो इज़ बॉर्न' गुड कंपनी के सहयोग से, विकास बहल द्वारा निर्देशित है, फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

https://www.youtube.com/watch?v=Gy_5ZRXU1L0&t=1s 

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर प्रकाशित किया गया है, इसमें हमने किसी भी तरह का कोई संशोधन नहीं किया।


All the updates here:

अन्य न्यूज़