पवित्र रिश्ता की वर्षा Priya Marathe ने दुनिया को कहा अलविदा, 38 की उम्र में कैंसर ने ली जान

Marathi Actress Priya Marathe Loses Cancer Fight
Instagram
एकता । Aug 31 2025 12:26PM

मशहूर टीवी अभिनेत्री प्रिया मराठे, जिन्हें पवित्र रिश्ता में वर्षा की भूमिका से पहचान मिली थी, का 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। पिछले दो सालों से बीमारी से जूझ रहीं प्रिया ने कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे कई लोकप्रिय शोज में भी काम किया। उनके निधन पर पति शांतनु मोघे सहित पूरे टीवी जगत ने शोक व्यक्त किया है।

लोकप्रिय टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में वर्षा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। मराठी इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने रविवार सुबह कैंसर से जंग हार गई।

प्रिया पिछले दो सालों से कैंसर से जूझ रही थीं और रविवार सुबह मीरा रोड स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनके पति, अभिनेता शांतनु मोघे हैं।

इसे भी पढ़ें: Baaghi 4 Trailer Out | टाइगर श्रॉफ ने शुरू किया बीस्ट मोड, इस बार खलनायक संजय दत्त से होगा मुकाबला

प्रिया ने कई मशहूर टीवी सीरियल में काम किया

प्रिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी धारावाहिक 'या सुखानो या' से की थी, जिसके बाद उन्होंने 'चार दिवस सासुचे' जैसे कई लोकप्रिय मराठी शोज में काम किया। हिंदी टीवी इंडस्ट्री में उनकी पहली भूमिका 'कसम से' में विद्या बाली के रूप में थी।

उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान ज़ी टीवी के मशहूर शो 'पवित्र रिश्ता' में 'वर्षा' के किरदार से मिली। इस शो में उन्होंने अंकिता लोखंडे द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार 'अर्चना' की बहन का रोल किया था। इसके अलावा, वह 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'साथ निभाना साथिया', और 'उतरन' जैसे कई हिट हिंदी सीरियल्स का हिस्सा भी रहीं। प्रिया और उनके पति शांतनु मोघे ने 'स्वराज्यरक्षक संभाजी' धारावाहिक में एक साथ काम किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़