नवाजुद्दीन की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का पोस्टर जारी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का पहला टीजर पोस्टर जारी किया। इस फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है। यह कम समय में ठेके पर लोगों को मारने वाले हत्यारे की विचित्र कहानी है।
मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का आज पहला टीजर पोस्टर जारी किया।इस फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है। यह कम समय में ठेके पर लोगों को मारने वाले हत्यारे की विचित्र कहानी है। फिल्म में बाबू का किरदार सिद्दीकी ने निभाया है।फिल्म के पोस्टर में अभिनेता को पीछे से दिखाया गया है, जो एक खुले मैदान में टहल रहा है। उसके एक हाथ में डिब्बा है, जबकि उसके कंधे में एक रेडियो और लुंगी को एक बंदूक खुसी हुई है।
सिद्दीकी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुये लिखा, ‘‘मेरी अगली फिल्म का टीजर पोस्टर।’’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ निर्देशक कुशन नंदी और फिल्म का शीषर्क बाबूबंदूकबाज को टैग किया है।फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फेसबुक पर इस पोस्टर की तारीफ की है। उन्होंने लिखा ‘‘पोस्टर सही है..पिक्चर का इंतजार है।''
अन्य न्यूज़