अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ''झुंड'' का पोस्टर रिलीज, यहां देखें फर्स्ट लुक

poster-release-of-amitabh-bachchan-sports-drama-film-jhund
रेनू तिवारी । Jan 20 2020 11:39AM

अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट है जिनका शूट उन्हें समय से खत्म करना है। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म है ''झुंड'' सबसे ज्यादा चर्चा है। बिग बी ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

अमिताभ बच्चन का काफी दिनों ने तबियत खराब चल रही थी लेकिन बिग बी ने सभी कामों से अवकाश लेकर प्रोपर रेस्ट किया और एकदम ठीक होकर सेट पर वापस लौट आये। अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट है जिनका शूट उन्हें समय से खत्म करना है। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म है 'झुंड' सबसे ज्यादा चर्चा है। बिग बी ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

इसे भी पढ़ें: दीपिका को एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक देना आसान नहीं था, सामने आया Making Video 

यहां देखें फिल्म 'झुंड' का पोस्टर

फिल्म झुंड के पोस्टर में अमिताभ बच्चन का चेहरा नहीं दिखाई नहीं दे रहा है वह एक बस्ती की तरफ चेहरा करके खड़े हुए है। मैदान में एक फुटबॉल जमीन पर पड़ी है और एक वेन खड़ी है। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड एनजीओ स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु लीड रोल मे नजर आयेंगी।  फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक नागराज मंजुले कर रहे हैं। यह एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म होगी। 

इसे भी पढ़ें: दीपिका को एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक देना आसान नहीं था, सामने आया Making Video

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस साल तीन से चार फिल्म में नजर आने वाले हैं जिनमें से करण जौहर की ब्रह्मास्त्र फिल्म गुलाबो सीताबो, हेरा फेरी 3 और चेहेरा शामिल हैं। इस लिस्ट में अब फिल्म झुंड का भी नाम शामिल हो गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़