बॉलीवुड की पीआर कंपनियों का बड़ा फर्जीवाड़ा! सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोअर्स उपलब्ध कराने का करती है धंधा

dd
रेनू तिवारी । Jul 24 2020 4:47PM

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि कई पीआर (जन सम्पर्क) कम्पनियां बॉलीवुड सितारों और बड़ी हस्तियों को सोशल मीडिया पर ‘‘फर्जी’’ फॉलोअर्स उपलब्ध कराती है और इन फॉलोअर्स का इस्तेमाल ट्रोलिंग (खिंचाई करने) या डाटा (जानकारी) चोरी करने के लिए किया जाता है।

मुम्बई। सोशल मीडिया कई मायने में अच्छा भा कहा जाता है को कई मामलों में काफी बुरा भी। सोशल मीडिया का आज की डेट में हर कोई इस्तेमाल करता ही है ऐसे में ट्वीटर , फेसबुक, वाह्टअप आदि पर तमाम तरह की फेक खबरों को भी साझा किया जाता हैं। इसके अलावा एक काम और किया जाता है वो है ट्रोलिंग का। सोशल मीडिया पर स्टार्स या किसी भी मशहूर हस्ती को ट्रोल करना तो आम बात हो गयी हैं। लोग यहा ट्रोल करके चले जाते हैं लेकिन ट्रोल का सामने वाले के दिमाक पर क्या असर पड़ता है इसके बारे आप नहीं सोच सकते। कई बार ट्रोलिंक के कारण लोग डिप्रेशन में आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर फेक खबर और ट्रोलर्स का एक समूह है जिसे पीआर कंपनियों द्वारा चलाया जाता है। इस बात की खुलासा खुद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया हैं।

इसे भी पढ़ें: मिर्जापुर 2 का इंतजार खत्म! अली फज़ल सहित बाकी कलाकारों शुरू की वेब सीरीज की डबिंग

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि कई पीआर (जन सम्पर्क) कम्पनियां बॉलीवुड सितारों और बड़ी हस्तियों को सोशल मीडिया पर ‘‘फर्जी’’ फॉलोअर्स उपलब्ध कराती है और इन फॉलोअर्स का इस्तेमाल ट्रोलिंग (खिंचाई करने) या डाटा (जानकारी) चोरी करने के लिए किया जाता है। सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति को ‘फॉलो’करने वालों को ‘फॉलोअर्स’ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में जांच करेगी।

इसे भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना के हाथों में अपना हाथ डाले रोड पर घूमते नजर आये अक्षय कुमार, रोमांटिक तस्वीर वायरल

मंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ कई पीआर कम्पनियां बॉलीवुड सितारों या बड़ी हस्तियों को फर्जी फॉलोअर्स उपलब्ध कराती हैं, जिन्हें ‘बॉट’ कहा जाता है। इन बॉट्स का इस्तेमाल ट्रोलिंग या डाटा चुराने के लिए किया जाता है।’’ देशमुख ने कहा, ‘‘ इसलिए, महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़