पीपुल्स च्वाइज अवार्ड के लिए प्रियंका को दूसरा नामांकन

पिछले साल ‘क्वांटिको’ के लिए पसंदीदा अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2017 में नामांकन हासिल किया है।

मुंबई। पिछले साल ‘क्वांटिको’ के लिए पसंदीदा अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2017 में नामांकन हासिल किया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पिछले साल ‘बर्फी’ फिल्म की अभिनेत्री ने अपनी थ्रिलर सीरीज ‘क्वांटिको’ के प्रथम वर्ष में ‘एक नयी टीवी सीरीज में पसंदीदा अभिनेत्री’ का पुरस्कार जीता था और इस तरह से वह पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री बन गई थीं। 

अब इस 34 वर्षीय अभिनेत्री का नामांकन दुनियाभर में उनके प्रशंसकों द्वारा उनकी अमेरिकी सीरीज के लिए किया गया है। यह नामांकन ‘पसंदीदा ड्रैमेटिक टीवी अभिनेत्री’ के लिए किया गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़