राखी सावंत ने पहली बार अपने स्वयंवर का बताया सच, शहनाज गिल के साथ किया जा रहा है...

बॉलीवुड की विवादों की रानी एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में बनी रहती है। अगर उनको कोई मुद्दा नहीं मिलता तो वह अपने आप ही मुद्दा बना लेती है। कई बार उन्होंने सुर्खियों में बने रहने के लिए दीपक कलाल से प्यार का नाटक किया, दीपक के साथ लाइव सुहागरात मानाई फिर दीपक कलाल को छोड़ कर किसी अंजान के साथ सीक्रेट मेरिज की अफवाह उड़ाऊ। राखी अपने आपको शादीशुदा कहती है लेकिन कभी अपने पति की तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं डालती। हमेशा सुहागन लुक में तस्वीरें पोस्ट कर रही है।
इसे भी पढ़ें: आसिम और सुहाना के SOTY 3 की जानें क्या है सच्चाई, खुद करण ने दिया जवाब!
हाल ही में राखी सावंत नें टीवी के रिएलिटी शोज को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस समय कलर्स टीवी पर मुझसे शादी करोगी शो चल रहा है जिसमें बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाग गिल अपने लिए दूल्हा ढूंढ रहीं हैं और पारस छाबड़ा अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं। ऐसे में राखी सावंत ने मेकर्स के उपर गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी सावंत को लेकर 2009 में एक शो आया था 'राखी का स्वयंवर' इस शो में राखी को अपने लिए एक दूल्हा ढूंढ़ना था। इसमें इलेश ने राखी का दिल जीता था। राखी ने इलेश से स्वंवर किया था लेकिन शो के बाद ही उन्होंने इलेश के साथ ब्रेकअप कर लिया।
राखी ने अपने स्वयंवर को लेकर खुलासा किया है। राखी ने एक इंटरव्यू में कहा कि रिएलिटी शोज रियल नहीं होते। कोई भी शादी नहीं करता। शो पर मेरी शादी नहीं हुई और टीवी पर शादी करने के लिए कौन सा भला लड़का मिलेगा? मुझे तो कोई सही नहीं मिला'। 'मेरी शादी नहीं हुई. हमने सिर्फ सगाई की थी. इन शोज में जो होता है वो सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए होता है लेकिन सच्चाई कुछ और ही होती है. अगर आपको शादी करनी हो तो कर सकते हो लेकिन अगर नहीं करनी है तो चैनल आपको शादी के लिए फोर्स नहीं कर सकता है'।
राखी ने आगे कहा कि इस तरह के शो के लिए मेकर्स अच्छा पैसा देते हैं। मैंने ये शो इस लिए किया था क्योंकि इसके लिए फीस अच्छी मिली थी। इस फीस से मैंने मुंबई में अपना घर खरीद लिया था। उस समय मेरे पास घर नहीं था।
अन्य न्यूज़