प्रतिष्ठित जे. सी. डेनियल पुरस्कार के लिये चुनी गयीं अभिनेत्री शीला

reputed-j-selected-actress-sheela-for-the-c-daniel-award
[email protected] । Jun 4 2019 6:50PM

जाने माने फिल्मकार के. एस. सीतुमाधवन की अध्यक्षता वाले विशेषज्ञ पैनल ने गुजरे जमाने के मलयाली सिनेमा में शीला के करिश्माई अभिनय प्रतिभा के कारण इस पुरस्कार के लिये उनके नाम का चयन किया।

तिरुवनंतपुरम। दक्षिण की जानी मानी अभिनेत्री शीला को मलयाली सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये मंगलवार को केरल सरकार के सर्वोच्च सम्मान जे. सी. डैनियल पुरस्कार के लिये चुना गया। मलयाली सिनेमा में पहली मूक फिल्म बनाने वाले जे. सी. डैनियल के नाम पर दिये जाने वाले इस वार्षिक सम्मान में पांच लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका भेंट की जाती है।

इसे भी पढ़ें: सौतेली बेटी की हत्या के जुर्म में कोर्ट ने मां को सुनाई ऐसी सजा, जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी

जाने माने फिल्मकार के. एस. सीतुमाधवन की अध्यक्षता वाले विशेषज्ञ पैनल ने गुजरे जमाने के मलयाली सिनेमा में शीला के करिश्माई अभिनय प्रतिभा के कारण इस पुरस्कार के लिये उनके नाम का चयन किया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में गर्भवती किशोरी की हत्या कर गर्भ से बच्चा निकाला

इससे पहले प्रतिष्ठित निर्देशक अदूर गोपालकृष्णनन और जाने माने गीतकार श्रीकुमारन थंपी इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। संस्कृति मामलों के मंत्री ए. के. बालन ने एक बयान में कहा कि 27 जुलाई को यहां एक कार्यक्रम में शीला को यह पुरस्कार दिया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़