सलमान, दीपिका ने ‘बिग बॉस 10’ के घर का दरवाजा खोला

[email protected] । Oct 17 2016 12:00PM

अभिनेता सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने भले ही अब तक साथ में कोई फिल्म नहीं की हो लेकिन रियल्टी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के दसवें सत्र के शुरू होने के मौके पर उन्होंने शानदार तालमेल का परिचय दिया।

मुंबई। अभिनेता सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने भले ही अब तक साथ में कोई फिल्म नहीं की हो लेकिन रियल्टी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के दसवें सत्र के शुरू होने के मौके पर उन्होंने शानदार तालमेल का परिचय दिया। यह पहली बार है जब कार्यक्रम के पहले एपिसोड में 50 वर्षीय अभिनेता के साथ बालीवुड से हिन्दी कोई अन्य कलाकार भी हो।

दीपिका (30) अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: र्टिन ऑफ जेंडर केज’ का प्रचार करने आयी थी जिसमें एक्शन अभिनेता विन डीजल भी नजर आएंगे। अभिनेत्री दीपिका ने कहा कि वह चाहेंगी कि सलमान और आमिर खान को ‘बिग बॉस’ के घर के भीतर बंद कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘बाजीराव मस्तानी’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी घर में बंद देखना चाहती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़