तीन भाषाओं में रिलीज होगी सलमान खान की यह फिल्म

salman-khan-s-film-will-be-released-in-three-languages
[email protected] । Aug 21 2019 5:26PM

अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को घोषणा की है कि ‘‘दबंग 3’’ 20 दिसंबर को हिंदी के अलावा तीन और भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी। बॉलीवुड सुपरस्टार ने टि्वटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी प्रदर्शित होगी।

मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को घोषणा की है कि ‘‘दबंग 3’’ 20 दिसंबर को हिंदी के अलावा तीन और भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी। बॉलीवुड सुपरस्टार ने टि्वटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी प्रदर्शित होगी।

सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘#दबंग3, चुलबुल पांडे हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में 20 दिसंबर को आपके पास आ रहा है।’’ अभिनेता ने प्रभुदेवा के साथएक तस्वीर भी साझा कीं जो अरबाज खान के बजाय इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। अरबाज फिल्म में अभिनय कर रहे हैं और सलमान के साथ दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नागिन की खूबसूरत चुड़ैल माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 में आएंगी नजर!

‘‘दबंग 3’’ में सलमान रॉबिन हुड के जैसे पुलिसवाले चुलबुल पांडे का किरदार निभाते दिखेंगे और सोनाक्षी सिन्हा उनकी पत्नी के तौर पर नजर आएंगी। दक्षिण भारत के स्टार सुदीप फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। अभिनेता-फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की छोटी बेटी सई इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में पर्दापण करने जा रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़