सलमान खान के बहनोई बीजेपी के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान के बहनाई राजनीति में हाथ आजमाने की तैयारी में हैं। चर्चा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी सलमान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को टिकट दे सकती है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आयुष किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। रविवार को आयुष के पिता अनिल शर्मा ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए।
पार्टी छोड़ने से पहले तक अनिल शर्मा हिमाचल की मौजूदा वीरभद्र सिंह की सरकार में मंत्री रहे। पार्टी छोड़ने के बाद मीडिया से बातचीत में अनिल शर्मा ने साफ तौर से कहा कि बीजेपी ने उन्हें मंडी सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया है। हालांकि उनसे जब बेटे आयुष के चुनाव में उतरने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि ये पार्टी तय करेगी। उनके इस बयान के साथ ही राजनीतिक गलियारे में कयास शुरू हो गए हैं कि शायद सलमान खान के बहनोई विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
आयुष शर्मा के दादा सुखराम शर्मा केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। पिछले कुछ समय से सुखराम शर्मा के बेटे अनिल शर्मा की राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में अनिल शर्मा अपने बेटे को राजनीति में लांच करने की तैयारी में हैं। मंडी और आसपास के इलाके में कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन अनिल शर्मा और उनके परिवार के बीजेपी में जाने से बीजेपी की स्थिति थोड़ी मजबूत दिख रही है।
अन्य न्यूज़