संजय दत्त ने कहा- वास्तव ने मुझे सही मायने में अभिनेता होने का मतलब समझाया

sanjay-dutt-says-vaastav-gave-me-real-sense-of-being-an-actor
[email protected] । Oct 8 2019 1:56PM

महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित वास्तव फिल्म अपराध पर बनी थी। इस फिल्म में संजय ने एक बेरोजगार युवक रघु का किरदार निभाया था जो बाद में मुंबई अंडरवर्ल्ड का मुखिया बन जाता है। फिल्म और इस में संजय के अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि 1999 में आयी उनकी फिल्म वास्तव ने उन्हें अभिनेता होने का असली मतलब समझाया। ‘वास्तव’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को संजय दत्त ने ट्वीट कर यह बात कही। 60 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट में रीमा लागू के साथ फिल्माया गया पचास तोला दृश्य भी साझा किया।

इसे भी पढ़ें: जब किरदार में जान डालने के लिए गंजी हो गई ये बॉलीवुड सुपरस्टार्स...

महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपराध पर बनी थी। इस फिल्म में संजय ने एक बेरोजगार युवक रघु का किरदार निभाया था जो बाद में मुंबई अंडरवर्ल्ड का मुखिया बन जाता है। फिल्म और इस में संजय के अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ नम्रता शिरोड़कर, संजय नारवेकर, मोहनीश बहल, परेश रावल और शिवाजी सातम ने अभिनय थे। यह फिल्म सात अक्टूबर 1999 को रिलीज हुयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़