फिल्म के सेट पर बेटी श्रुति से मिलने पहुंचीं अभिनेत्री सारिका

गुजरे जमाने की अभिनेत्री सारिका ने अपनी बेटी श्रुति हासन से उनकी आगामी फिल्म के सेट पर मुलाकात की। उत्साहित श्रुति हासन का कहना है कि सेट पर अपनी मां से तुरंत प्रतिक्रिया मिलना एक यादगार अनुभव रहा।
मुंबई। गुजरे जमाने की अभिनेत्री सारिका ने अपनी बेटी श्रुति हासन से उनकी आगामी फिल्म के सेट पर मुलाकात की। उत्साहित श्रुति हासन का कहना है कि सेट पर अपनी मां से तुरंत प्रतिक्रिया मिलना एक यादगार अनुभव रहा। श्रुति (32) इस वक्त महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही उनकी अगली फिल्म में काम कर रही हैं। अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म के सेट पर मां की मौजूदगी उनके लिये मनोबल बढ़ाने वाली थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये यह बहुत अच्छा पल था, जब मेरी मां मुझसे मिलने के लिये मेरी फिल्म के सेट पर पहुंचीं। फिल्मी समाज से ताल्लुक होने की वजह से मां और महेशजी पहले से ही एक दूसरे से परिचित थे और उन दोनों ने कुछ वक्त साथ बिताया, फिल्म, सिनेमा को लेकर सामान्य बातें कीं। जब उन्होंने महेशजी के मार्गदर्शन में मुझे इतने उतार चढ़ाव वाले चरित्र को गहरायी से निभाते हुए देखा तो उन्होंने मेरे काम की खूब सराहना की।’’ श्रुति ने बयान दिया, ‘‘सेट पर मां की मौजूदगी मेरे लिये बहुत खास थी क्योंकि आम तौर पर मेरे परिवार से कोई काम के दौरान मुझसे मिलने नहीं आया। मेरे लिये वो लम्हा तब और भी खास बन गया जब उन्होंने अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया मुझे दी। यह अनुभव मेरे लिये वाकई में बेहद यादगार था।’’ गैंगस्टर पृष्ठभूमि की इस अनाम फिल्म में विद्युत जामवाल भी अभिनय कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़












