फिल्म जगत को आईएफएफआई का बहिष्कार करना चाहिए: शबाना आजमी

Shabana wants the entire film industry to boycott IFFI in favour of Padmavati

मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली और उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ की स्टार दीपिका पादुकोण के खिलाफ धमकी के विरोध में फिल्म जगत को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) का बहिष्कार करना चाहिए।

मुंबई। मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली और उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ की स्टार दीपिका पादुकोण के खिलाफ धमकी के विरोध में फिल्म जगत को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) का बहिष्कार करना चाहिए। स्थिति को ‘सांस्कृतिक विनाश’ की संज्ञा देते हुये शबाना आजमी ने इस मुद्दे पर चुप्पी को लेकर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की आलोचना की।

उन्होंने ट्वीट किया कि स्मृति ईरानी आईएफएफआई की तैयारी कर रही हैं और भारतीय फिल्म उद्योग के कारण ही यह महोत्सव इस मुकाम तक पहुंचा है लेकिन पद्मावती पर वह चुप हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा ही है जब 1989 में सफदर हाशमी की हत्या के बाद कांग्रेस और एचकेएल भगत दिल्ली में आईएफएफआई कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे। सांस्कृतिक विनाश।’’

अभिनेत्री ने इस मुद्दे पर कई ट्वीट किये और फिल्म जगत से जुड़े लोगों से फिल्म के समर्थन में आगे आने का आह्वान किया। आईएफएफआई के 48 वें संस्करण का आयोजन 20-28 नवंबर के बीच गोवा में किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़