दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अभिनेता शाहिद कपूर

Shahid Kapoor to become father for second time
[email protected] । Apr 22 2018 4:19PM

अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा करने का फैसला उनका और उनकी पत्नी मीरा राजपूत का था।

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा करने का फैसला उनका और उनकी पत्नी मीरा राजपूत का था। शाहिद और मीरा को 20 महीने की एक बेटी है। उन्होंने अपनी बेटी मिशा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘बड़ी बहन’’। इसके साथ उन्होंने घोषणा कि वहे अपने दूसरे शिशु की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

शाहिद ने रात दादासाहब फाल्के फाउंडेशन पुरस्कार कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं। हमने महसूस किया कि इसे हर किसी के साथ साझा किया जाना चाहिए। मीरा ने कहा कि वह इसे इंस्टाग्राम पर डालना चाहती है ... । ’’ शाहिद ने अपने छोटे भाई ईशान को उनकी पहली फिल्म ‘‘बियोंड दि क्लाउड्स’’ के लिए मिल रही प्रशंसा पर भी खुशी जतायी। उन्होंने कहा कि ईशान को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़