शाहरूख ने सलमान की ‘सुल्तान’ का स्वागत किया

[email protected] । Apr 12 2016 6:05PM

बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान ने अपने दोस्त सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले टीजर की तारीफ की है। 50 वर्षीय ‘दिलवाले’ के अभिनेता ने सलमान द्वारा पोस्ट किए गए टीजर के लिंक को रीट्वीट किया।

नयी दिल्ली। बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान ने अपने दोस्त सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले टीजर की तारीफ की है। 50 वर्षीय ‘दिलवाले’ के अभिनेता ने सलमान द्वारा पोस्ट किए गए टीजर के लिंक को रीट्वीट किया। शाहरूख ने लिखा, ‘‘ क्या बात है.. हरियाणा का शेर आ गया.. सुल्तान भाईजान।’’ इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं और फिल्म में ‘बजरंगी भाईजान’ के स्टार, पहलवान सुल्तान अली खान की भूमिका में है।

पहले टीजर में सलमान को अखाड़े में उतरते हुए और अपने प्रतिद्वंद्वी को एक ही पटखनी में चित करते हुए दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म हैं और इसमें अनुष्का शर्मा भी हैं। ‘सुल्तान’ इस ईद पर रिलीज हो रही है और इसका शाहरूख की ‘रईस’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराव हो सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़