ब्रेकअप की खबरों के बीच जब ईद पार्टी में सिद्धार्थ को देखकर कियारा ने कहा 'Hi', एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

sidharth malhotra and kiara advani
instagram

ब्रेकअप की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान कियारा ने सिद्धार्थ को देखकर 'हाय' कहा जिसका सिद्धार्थ ने भी जवाब दिया। जब पैपराजीयों ने दोनों को एक साथ पोज देने के लिए कहा तो दोनों ने इस बात को अनसुना कर दिया।

पिछले दिनों खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का ब्रेकअप हो गया है। इस खबर से दोनों के फैंस को काफी झटका लगा था। हालांकि, हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा को साथ में देखकर फैंस ने राहत की सांस ली। हाल ही में दोनों अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में एक साथ नजर आए।

ब्रेकअप की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान कियारा ने सिद्धार्थ को देखकर 'हाय' कहा जिसका सिद्धार्थ ने भी जवाब दिया। जब पैपराजीयों ने दोनों को एक साथ पोज देने के लिए कहा तो दोनों ने इस बात को अनसुना कर दिया। खैर, फैंस तो बस दोनों को साथ में देखकर ही खुश हैं। लेकिन दोनों के रिश्ते की सच्चाई क्या है यह तो सिद्धार्थ और कियारा ही जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: लॉकअप में कभी हुईं टॉपलेस तो कभी खुले में नहाईं, फिनाले से पहले शो से बाहर हुईं पूनम पांडे

अगर वर्कफ़्रंट की बात करें तो कियारा अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और तब्बू के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके अलावा, कियारा फिल्म जग जुग जीयो में वरुण धवन, नीतू कपूर, अनिल कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल के साथ नजर आएंगी। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के पास योद्धा, मिशन मजनू और थैंक गॉड जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़